Home न्यूज रोटरी लेक टाउन ने मनाई राइटर जॉर्ज ऑरवेल की 72 वी पुण्य...

रोटरी लेक टाउन ने मनाई राइटर जॉर्ज ऑरवेल की 72 वी पुण्य स्मृति दिवस

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी लेखक जॉर्ज ऑरवेल की 72वीं पुण्यतिथि पर रोटरी मोतिहारी लेक टाउन ने लेखक को उनके जन्म स्थल पर करो ना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि दी। मोतिहारी लेक टाउन के तत्वाधान में ऑरवेल जन्मस्थली पर उपस्थित होकर जॉर्ज ऑरवेल कमेमोरेटिव कमेटी के सदस्य गण एवं नगर के अन्य बुद्धिजीवियों ने साहित्यकार को याद किया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए रोटरी के सदस्यों ने लेखक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सचिव रोहित कुमार गुप्ता, नवनीत रंजन, अरुण कुमार, राकेश सिन्हा, देवप्रिया मुखर्जी एवं रोटरेक्ट के अध्यक्ष रौनक सराफ, राजीव रंजन, गौरव राज, शाहिद इक़बाल, प्रसिद्ध, मनीष, अर्पण, पूजा और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

मोतिहारी के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लेट डाउन के मुख्य देव प्रिय मुखर्जी ने बताया कि साम्राज्यवाद और अधिनायकवाद के ख़िलाफ़ अपनी कलम को आवाज़ देने वाले विश्व प्रसिद्ध उपन्यासकार का जन्म 25 जून, 1903 को नगर के गोपाल साह विद्यालय के सामने परिसर के घर में हुआ था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष असामाजिक और शरारती तत्वों ने लेखक की मूर्ति को तोड़ दिया था जिसे अभी तक प्रशासन द्वारा पुनः स्थापित नहीं किया गया। ऑरवेल जन्मस्थली के विकास की योजनाएं वर्षों से लंबित पड़ी है।

Previous articleएक तरफ बिहार शराब बंदी का कर रही दावा, दूसरी ओर नई पीढ़ी अपना रही नशा लेने का नया तरीका, कैसे लगेगी रोक
Next articleसिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी ने मृत अवस्था में पड़े आयुर्वेद कॉलेज को जीवंत करने पर की चर्चा