
मोतिहारी। एमके सिंह
जल जीवन हरियाली योजना के तहत परम्परागत जल श्रोत कुआं का जीर्णाेद्धार किया गया है। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र की मधुआहाँ वृत्त पंचायत में पांच कुआं का रंग रोगन और उड़ाही कार्य सम्पन्न हुआ। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार व मुखिया सिया सुंदरी देवी ने कुआं के जल की उपयोग और महत्व को ग्रामीणों को बताया। कहा कि मधुआहाँ वृत्त गांव में तीन व मधुआहाँ माल में दो कुआं का जीर्णाेद्धार किया गया। मंगलवार को वार्ड नंबर -1मे ग्रामीणों को कुआं के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जल ही जीवन है। हमारे पुरखों ने इस तरह के कुआं तालाब खुदवाया था।तब सामुहिक रुप में इसके जल के सहारे ही अपनी जरूरतें पुरी करते थे। इसके संरक्षण के लिए सरकार प्रयासरत हैं।
जल निकलने से कुआं का जल और साफ सुथरा हो जाता है । आधुनिक काल में हम सभी ग्रामीण इसके महत्व से अनजान हैं कुआं हमारे गांव की सांस्कृतिक धरोहर है। आज भी समाजिक जीवन में शादी ,विवाह,या अन्य अनुष्ठान मे परंपरा के अनुसार कुआं के जल को पवित्र माना जाता है।। इसकी भी पुजा की जाती है। आग लगने पर भी यह सहायक साबित होता है। मौके पर वार्ड सदस्य सीमा देवी, जगन्नाथ राय, बीगन राय ,आमोद राम, बड़ई राम, रजनी देवी, महादेव राय ,अशोक यादव , गोपाल राय, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।