Home जॉब हंट 10वीं पास के लिए भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती, वेतन 47600 रुपए...

10वीं पास के लिए भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती, वेतन 47600 रुपए तक, पढ़ें डिटेल्स

Job Desk ।  Youthmukam News Network

Indian Coast Guard Recruitment 2020: भारतीय तटरक्षक बल ने 10वीं पास पुरुष अभ्यर्थियों से कुक व स्टीवार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में 18 से 22 वर्ष वाले वे युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्हें 10वीं की परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त हुए हों। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को पे ग्रेड 3 से 47600 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगे।

आवेदन कोट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन होंगे। ऑनलाइव आवेदन 30 नवंबर से शुरू होंगे और 7 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। कुल रिक्तियों की संख्या 50 है जिसमें से अनारक्षित 20, ईडब्ल्यूएस 5, ओबीसी 14, एससी 8 और एसटी के 3 पद शामिल हैं। आवेदको को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

कुल पदों की संख्या और पद नाम – कुक और स्टीवार्ड के 50 पद।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 30 नवंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन  की अंतिम तिथि – 07 दिसंबर 2020

वेतनमान – 21,700 – 47,600 रुपए

आयु सीमा – 18-22 वर्ष

आवेदन शुल्क – ओवदन शुल्क नहीं।

वेबसाइट – https://www.joinindiancoastguard.gov.in/

Previous articleकोरोनाः कोर्ट ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद गुजरात की स्थिति सबसे ज्यादा खराब, एससी ने सभी राज्यों से मांगी रिपोर्ट
Next articleअसम के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकाॅर्ड बनाने वाले दिग्गज नेता तरुण गोगोई का निधन