Home न्यूज प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में चिकित्सक को पुलिस...

प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में चिकित्सक को पुलिस ने भेजा जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रसव के दौरान ढाका स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसूता निकहत परवीन की हुई मौत मामले में डॉक्टर आरके प्रसाद को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। मृतका के परिजन ने डॉक्टर पर प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में गिरफ्तार डॉक्टर की पत्नी दीपशिखा व एक अज्ञात एएनएम का भी नाम है।

 

थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डॉक्टर के डिग्री व क्लिनिक संचालन के लिए लाइसेंस के सम्बंध में सिविल सर्जन से रिपोर्ट की मांग की गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रविवार की रात्रि गर्भवती निकहत परवीन को प्रसव के लिए ढाका डॉ आरके प्रसाद के क्लिनिक में लाया गया था। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

तो उसे दूसरे डॉक्टर के पास रेफर किया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टर के क्लिनिक में मृतका के परिजनों द्वारा काफी हो हंगामा किया गया, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया।

 

Previous articleराधा शिकारिया बीएड कॉलेज में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शंभू सीकारिया ने फहराया तिरंगा
Next articleमोतिहारी में पुत्र ने धारदार हथियार से कर दी पिता की हत्या, इस कारण दिया घटना को अंजाम