Home करेंट अफेयर्स PM Wifi scheme: सरकार देशभर में तैयार कर रही वाई-फाई नेटवर्क, पब्लिक...

PM Wifi scheme: सरकार देशभर में तैयार कर रही वाई-फाई नेटवर्क, पब्लिक के लिए होगा एकदम निशुल्क, कैबिनेट की मंजूरी

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सरकार देश में बड़े स्तर पर वाई-फाई नेटवर्क तैयार करेगी। यह आमलोगों के लिए एकदम निशुल्क होगा। इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

जिसका नाम PM-Wani (Wi-fi Access Network Interface) होगा। खास बात है कि इस पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल कोई भी कर सकेगा और इसके लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या फीस भी नहीं लगेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘कैबिनेट ने पीएम- वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस लॉन्च करने का फैसला लिया है। देश में पब्लिक डेटा सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए कोई लाइसेंस, फीस या रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।’

इस तरह काम करेगा नेटवर्क
इस योजना के जरिए सरकार देश के कोने-कोने तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना चाहती है और इसकी शुरुआत चाय की दुकानों और लोकल किराना स्टोर्स के साथ होगी। यानी किसी भी प्रकार का बिजनेस करने वाले लोग एयरटेल, जियो या किसी दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) की सर्विस ले सकते हैं और अपनी जगह में पब्लिक WiFi नेटवर्क की सुविधा शुरू करा सकते हैं। ऐसे में जो भी व्यक्ति उनकी दुकान/बिजनेस पर आता है वह इस वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेगा।

इस नेटवर्क को तैयार करने, मेनटेन करने, इससे जुड़ी शिकायतें के लिए और सब्सक्राइबर्स को ब्रॉडबैंड सर्विस की डिलिवरी के लिए एक पब्लिक डेटा ऑफिस होगा। वाईफाई नेटवर्क के लिए एक एप भी तैयार किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल यूजर रजिस्ट्रेशन, करीबी इलाके में वाईफाई नेटवर्क सर्च करने और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए नेटवर्क नेम दिखाने का होगा।
सरकार के बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क डेवलप करने से न केवल रोजगार पैदा होगा, बल्कि छोटे और मझोले उद्यमियों की आय बढ़ेगी और देश की जीडीपी को बढ़ावा मिलेगा।

Previous articleयूपी में पहली बार नलकूप आपरेटर के पद पर महिलाओं की हुई भर्ती, सीएम योगी ने नवचयनित चालकों को दिए नियुक्ति पत्र
Next articleकिसानों ने कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव ठुकराया, कहा- आरपार की होगी लड़ाई, आंदोलन को किया जाएगा तेज