Home न्यूज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा में परिवार नियोजन मेला का आयोजन

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़वा द्वारा शनिवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया! इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया विदित हो कि सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए परिवार नियोजन एवं बच्चों में अंतर प्रमुख कारण है। इस महत्वाकांक्षी योजना के साकार करने के लिए एक मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का जोग दंपतियों के बीच वितरण किया गया। साथी अंतरा का इंजेक्शन जो 3 महीने के लिए दिया जाता है उसको भी दिया गया।
नोडल चिकित्सा पदाधिकारी द प्रहस्त ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को काफी सजग रहने की आवश्यकता है।

 

दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है कि कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देने के बाद वह कम उम्र में ही गर्भावस्था को धारण कर लेती है जो उनके शारीरिक विकास में बाधक बनती है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि एक सही उम्र में ही महिलाओं को गर्भधारण करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बंध्याकरण काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा।

इससे न सिर्फ समाज, बल्कि पारिवारिक रूप से भी उनका विकास समृद्धशाली तरीके से किया जा सकता हैं! मौके पर बृजेश ओझा, निबीत कुमार, सुशांत कुमार, एएनएम मनीषा कुमारी सहित सभी चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे!

 

 

Previous articleआशा को दिया जा रहा प्रशिक्षण, दूसरे दिन महिलाओं पर हिंसा को ले दी गई जानकारी
Next articleअमर शहीद जुब्बा सहनी का समारोह पूर्वक मनाया गया शहादत दिवस