Home न्यूज शराबबंदी की खुली पोलः नवादा व बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से...

शराबबंदी की खुली पोलः नवादा व बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, कई बीमार

एक तरफ जहां बिहार में नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है, वहीं दूसरी तरफ जहरीली शराब की मौत की खबर आना सरकार के काम पर सवालिया निशान उठा रहा है।

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार के शराबबंदी की एक बार फिर पोल खुलकर रह गई। बिहार के नवादा व बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। नवादा में छह व बेगूसराय में 2 लोगों की मौत की खबरें आ रही है। नवादा में 6 लोगों की मौत होने के बाद हड़ंकप मच गया है. नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हैरत की बात है कि एक तरफ जहां बिहार में नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है, वहीं दूसरी तरफ जहरीली शराब की मौत की खबर आना सरकार के काम पर सवालिया निशान उठा रहा है।
इस वारदात में 6 मृतकों के नाम सामने आए है, कई बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग अस्‍पतालों में चल रहा है. इसक अलावा 7 लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी है.

परिवार वालों के अनुसार गोंदपुर के रामदेव यादव, अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेंद्र उर्फ शलो यादव, लोहा सिंह ठठेरा, प्रभाकर गुप्‍ता और सि‍सवा के गोपाल कुमार की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है. सभी मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत के रहने वाले हैं. मृतकों में शामिल खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति की पत्‍नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात कही है. प्रियंका ने बताया कि पति बीमार नहीं थे.

उन्‍होंने शराब पी थी. इससे ही मौत हुई है. हालांकि जिले के डीएम और एसपी ने पहले घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की, फिर कहा कि जांच कराई जाएगी. इस बीच राष्‍ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्‍यक्ष व भदौनी पंचायत की मुखिया आबदा आजमी के पति प्रिंस तमन्‍ना ने कहा कि खरीदी बीघा में आठ तो गोंदापुर में सात की मौत जहरीली शराब से हुई है। उन्‍होंने मृतकों के स्‍वजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

वहीं इस बड़ी वारदात के बाद नवादा एसपी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है। इधर बेगूसराया में भी जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान गोरीयारी निवासी राजकुमार सहनी और सकलदेव चैधरी के रूप में की गई है. वहीं हालत बिगड़ने वाले व्यक्ति की पहचान बिरजू सहनी के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति ने बीती रात एक साथ जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद तीनों व्यक्ति का हालात खराब होने लगी. देखते ही देखते राजकुमार सहनी और सकलदेव चैधरी की वहीं मौत हो गई. बिरजू साहनी का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

VIAyouthmukam news
SOURCEyouth mukam news
Previous articleकोरोनाः एमपी में कोरोना से होने वाली मौतों के कारण अंतिम संस्कार को श्मशान व कब्रिस्तान में लंबी कतार, रिकार्ड 18 मरीजों की मौत
Next articleबिहार क्राइम न्यूजः बिहार के इस जिले में भीषण गोलीबारी में राजद नेता घायल, एक की चली गई जान