Home न्यूज पति का चल रहा था किसी और से चक्कर, पत्नी बन गई...

पति का चल रहा था किसी और से चक्कर, पत्नी बन गई राह का कांटा तो रची खतरनाक साजिश, फिर…

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पति का कही और चलने लगा चक्कर तो पत्नी बन गई आंख का कांटा। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने के लिए पति ने बड़ी साजिश रची। पति के खतरनाक इरादे से अंजान पत्नी उसकी बातों में आ गई और उसने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारोपी पति को अपने शिकंजे में ले लिया है। मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र स्थित जोकियाही पुल के समीप का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिनदहाड़े मोना रानी की हुई गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पति ने ही साजिश रच कर उसकी हत्या कराई थी। इस मामले में मृतका के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को बखरी थाना क्षेत्र स्थित जोकियाही पुल के समीप दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी मोना रानी की कान की नीचे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी तक की जांच और अनुसंधान के अनुसार पति प्रशांत द्वारा ही पत्नी की हत्या की साजिश रची गई थी। उसको मारने के लिए खगड़िया के व्यक्ति के साथ पैसे की डील की गई थी। जांच में पाया गया की पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज से परेशान होकर पति द्वारा यह षड्यंत्र रचा कर हत्या की गई है। पति प्रशांत कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, इसके बाद पति प्रशांत को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बरबीघी निवासी प्रशांत कुमार गुरुवार को खगड़िया से अपनी पत्नी मोना रानी और चार वर्षीय पुत्र के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से बखरी के रास्ते बाबा हरीगिरी धाम जाने के लिए निकला था। जहां बगरस और डरहा के बीच स्थित जोकियाही पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रोककर कान में गोली मार दी।उस समय घटनास्थल पर मृतका के पति प्रशांत कुमार ने कहा कि मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार एवं थाना की पुलिस ने छानबीन किया तो मोबाइल घटनास्थल के समीप ही मिल गया।

घटना की जांच शुरू की गई तो भगतपुर निवासी मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि प्रशांत और उसकी बहन मोना अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे। दिल्ली में ही दोनों के बीच प्यार हुआ और 2011 में दोनों ने शादी कर लिया। इसके कुछ दिनों के बाद प्रशांत गांव आ गया। फिलहाल वह खगड़िया में स्थित अपने भाई के हॉस्पिटल में दवा की दुकान चलाता था। दवा दुकान के दौरान अस्पताल में काम करने वाली बरबीघी की एक लड़की से प्रेम हो गया। बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार को बीते छह दिन पूर्व एक अन्य लड़की के साथ होटल में पत्नी मोना द्वारा देख लिया गया था। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होने लगा। मोना ने फोन कर सारी जानकारी अपने मायके वालों को दी तथा पति द्वारा हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी।

अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसने पत्नी के हत्या की साजिश रची तथा पत्नी एवं पुत्र के साथ हरगीरिधाम जाने के बहाने निकला। जोकियाही पुल के समीप सुनसान स्थल पर अपराधियों द्वारा हत्या कराई गई है। प्रथम दृष्टया जांच में इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बच्चे को प्रशांत के परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Previous articleमहाशिवरात्रि के अवसर पर सुप्रसिद्ध बाबा सोमश्वरनाथ अरेराज धाम में उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव के बीच हुआ जलाभिषेक
Next article22 फरवरी को होगा दिल्ली के मेयर का चुनाव, केजरीवाल के प्रस्ताव पर अंततः एलजी ने लगाई मुहर