Home न्यूज सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ गोदभराई कार्यक्रम

सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ गोदभराई कार्यक्रम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रखंड कीे गोढवा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 238 पर सरकार के दिशा निर्देश अनुसार गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन मुखिया राजू बैठा के नेतृत्व में किया गया। चार गर्भवती महिलाओं को मुखिया राजू बैठा द्वारा साड़ी, श्रृंगार का समान एवम फल देकर गोद भराई का रस्म पूरा किया गया। मुखिया राजू बैठा ने कहा कि अपने कार्यकाल में सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं लाभुको तक पहुंचे इसके लिए ग्राम पंचायत पूरी से तत्पर है। महिलाओं में जागरूकता आए महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जिसके चलते जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे। मुखिया ने कहा की हर महीने के 7 तारीख को सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को हर एक केंद्र पर मेरे द्वारा गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुखिया द्वारा गोद भराई के रस्म की सारी सामग्री अपने निजी कोश से किया जाएगा ।

 

केंद्र पर ग्रामीण महिलाओं ने सोहर गाकर बच्चो एवम गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की कामना की। गोद भराई कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण, महिला पर्यवेक्षिका,सेविका सहायिका, सी 3के जिला समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओ ने भाग ली। साथ ही मुखिया और सीडीपीओ ने कई केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया तथा सेविकाओं को केंद्र सुचारू रूप से चलाने तथा ड्रेस कोड में हमेशा रहने का निर्देश दिया।

Previous articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, वांटेड नक्सली प्रदुम्न को घेराबंदी कर दबोचा
Next articleडीएम सौरभ जोरवाल ने रक्सौल अनुमंडल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण