Home न्यूज मुखियों के अधिकारों में कटौती व अन्य मांगों को लेकर मुखिया संघ...

मुखियों के अधिकारों में कटौती व अन्य मांगों को लेकर मुखिया संघ 30 मई को निकालेगा आक्रोश मार्च

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रखंड मुखिया संघ चिरैया पूर्वी चंपारण की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संमूर्ति देवी (सचिन यादव) अध्यक्षता में उनके आवास सरौगढ़ में हुई, जिसमंे 30 मई को होनेवाले आक्रोश मार्च को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाई राजू बैठा प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों और मुखिया के अधिकारो में हो रही कटौती, आए दिनों हो रहे मुखिया की हत्या,ग्राम सभा में केंद्र और राज्य सरकार का बेवजह हस्तक्षेप, कैप लगाकर मुखिया को शस्त्र लाइसेंस देने, पंचायती राज अधिनियम की धारा 170 को सभी जिलों में कार्यान्वित करने, ग्राम पंचायत का सारा अधिकार वापस करने सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुखिया संघ का विशाल आक्रोश मार्च 30 मई 2023 को नरसिंह बाबा मंदिर से कचहरी तक जाएगा, जिसमे जिले के सभी मुखिया भाग लेंगे । नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन 30सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य्ामंत्री के नाम से सौंपा जाएगा । आक्रोश मार्च को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जिला कमिटी का प्रखंड वार दौरा हो रहा है।

बैठक मे दारोगा साह मुखिया बासमनपुर, अजय कुमार मुखिया खड़तरी मध्य, पवन कुमार दास मुखिया हरनरायना, नेसार अहमद मुखिया महुआवा पश्चिमी स्नाउल्लाह अंसारी मुखिया रामपुर दक्षिणी, मनीष कुमार सिंह उर्फ भुलावन सिंह मुखिया रुफहहरा, दिलीप साह मुखिया पति खड़तड़ी पूर्वी, मनोज प्रसाद मुखिया पति सेमरा, शंभू शरण प्रसाद मुखिया प्रतिनिधि मीरपुर, विमल कुमार यादव मुखिया प्रतिनिधि राघोपुर, सुरेश प्रसाद यादव मुखिया परेवा, कृष्णा राम मुखिया हराज नूरुल्लहपुर , नथुनी महतो मुखिया मधुबनी, पिंटू कुमार सिंह मुखिया पति बारा जयराम उपेंद्र प्रसाद यादव , मुखिया सिपाही धरहरवा एवम परवेज आलम मुखिया महुआवा पूर्वी शामिल हुए।

Previous articleमोतिहारी में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 6 साल के बच्चे को स्कूल की दूसरी मंजिल से फेंका, हुआ गिरफ्तार
Next articleकम उम्र में शादी की गाड़ी में जोती गई बच्चियां मां बनकर खोती गई जिंदगी