Home न्यूज होली के दिन मातम, गया के गुलरबेद गांव में गिरा तोप का...

होली के दिन मातम, गया के गुलरबेद गांव में गिरा तोप का गोला, तीन की मौत

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
होली की तैयारी में डूबे गया जिले के बाराचट्टी के गुलरबेद गांव में तोप का गोला कहर बन कर गिरा। इसकी चपेट में आने से पांच में से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायलों का इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार सुबह की है।
जानकारी के अनुसार बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर महादलित बाहुल्य गांव गुलरबेद में गोला मांझी के घर में पकवान बनाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान सेना का गोला घर के आंगन में गिर गया। इसकी चपेट में आने से गोविंद मांझी, उसकी पत्नी कंचन कुमारी, सूरज मांझी की मौत हो गई। इनमे से गोविंद और सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कंचन की मौत इलाज के दौरान रास्ते में हो गई। घटना के संबंध में सेना के अधिकारी कोई बयान नहीं दे रहे हैं। दरअसल, बाराचट्टी में सेना की फायरिंग रेंज है। इस इलाके में सेना अभ्यास करती है।

फायरिंग रेंज में नहीं है गुलरबेद
लोगों का कहना है की गुलरबेद गांव फायरिंग रेंज में नहीं है। फिर कैसे गोला गिर गया। अभी हाल के दिनों में मंशदीह गांव के जगदेव यादव के घर में भी गोला गिर गया था, जिसमे उनका घर बर्बाद हो गया था लेकिन कोई आदमी हताहत नहीं हुआ था।

 

Previous articleमशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने मारा गाल पर पत्थर, भड़के एक्टर ने कही यह बात
Next articleलालू के लाल मंत्री तेज प्रताप ने अपने आवास पर खेली लट्ठमार होली, लालू ने दी शुभकामनाएं