Home न्यूज मोतिहारीः होली मनाने दिल्ली से घर आया था युवक, फिर पुल के...

मोतिहारीः होली मनाने दिल्ली से घर आया था युवक, फिर पुल के नीचे से मिला शव, ऐसे हुई हत्या

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में होली मानने घर आए युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। शव पुल के नीचे फेंका हुआ बरामद किया गया। घटना होली के दिन की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पताही थाना क्षेत्र के मृतक युवक 19 वर्षीय विकास पंडित कोदरिया गांव का रहने वाला है। विकास दिल्ली रह कर काम करता था। दो वर्ष पर वह मंगलवार को होली मानने के लिए घर आया था। घर आने के बाद वह बीती रात करीब 11 बजे के करीब अपने साथी के साथ घर से निकला, उसके बाद घर वापस नहीं आया, सुबह में परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच परिजनों को दोपहर में सूचना मिली कि उसके बेटे की हत्या कर शव को बेतौना पुल के नीचे फेंका गया है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पताही पुलिस को दी। पताही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां देखा शरीर पर कई जगह चाकू मारा हुआ है। पूरा शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
विकास के हत्या के पीछे की वजह को पुलिस खंगालने में पुलिस जुट गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार पड़ोस के कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था। उसी के कारण हत्या होने की आशंका है। शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसडीपीओ पहुंचे घटना स्थल पर

विकास के हत्या की खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह पहुंचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान दो युवकों को शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। एसडीओपी सुनील सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। लेकिन शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा हो जाएगा।

Previous articleहोलीः न जाने कहां खो गई आत्मीयता, वो होली की हुड़दंग, घर-घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लेने व मुंह मीठा करने का दौर
Next articleवाल्मीकिनगर बेलवा घाट परिसर में फाल्गुनी पूर्णिमा पर 114 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम