चकिया। लालबाबू
18 मार्च को शहर स्थित चकिया विवाह भवन में होने वाले भीम चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को जेडीयू नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मन चौक स्थित पार्टी कार्यालय में हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल ने जबकि संचालन पूर्व प्रमुख विश्वनाथ पासवान ने किया। बैठक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आई केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि जदयू एक जमात की पार्टी है। साथ-साथ शोषित व वंचित तथा दलितों के हक व हुकूक की लड़ाई भी लड़ी है।
एवं इस समाज को उनका हक एवं सम्मान देने का काम भी किया है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बीते 17 वर्षों से वंचित समाज के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। बताया कि पार्टी द्वारा आगत 18 मार्च को प्रदेश स्तर पर प्रत्येक अनुमंडल मुख्यालय में भीम चौपाल कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में खासकर वंचित समाज को सरकार से मिलने वाले लाभ को बताया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चकिया अनुमंडल के 72 पंचायतों में जागरूकता वाहन चलाया जाएगा। बैठक में भाग ले रहे पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को तन मन धन से लग कर होने वाले कार्यक्रम में को सफल बनाने व आमजन से भाग लेने की भी अपील की।
’कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुआ कमेटी का गठन’
भीम चौपाल को सफल बनाने के लिए गठित कमेटी में संरक्षक के रूप में शालिनी मिश्रा जबकि विश्वनाथ पासवान को प्रभारी बनाया गया है ।गौरतलब हो कि 18 मार्च को होने वाले भीम चौपाल में मध निषेध मंत्री सुनील कुमार तथा विधायक महेश्वर हजारी व पूर्व एमएलए सहदेव पासवान तथा पूर्व एमएलसी राजेश कुमार व कैलाश बैठा सहित सहित अन्य भाग लेंगे।