Home न्यूज श्रद्धा के साथ मनाया गया महात्मा गांधी का शहादत दिवस, डीएम व...

श्रद्धा के साथ मनाया गया महात्मा गांधी का शहादत दिवस, डीएम व एसपी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

मोतिहारी। अशोक वर्मा“

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मृति स्मारक स्तंभ पर पुष्प अर्पित किया गया।
जिलाधिकारी ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू जी का संदेश मानव कल्याणार्थ है । जिलाधिकारी ने कहा कि बापू का जीवन हीं उनका संदेश है। बापू ने सत्य का सहारा लिया और अहिंसा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। चंपारण सत्याग्रह के दौरान बापू ने नई शिक्षा नीति दी थी और उपलब्ध स्थानीय संसाधन आधारित कुटीर उद्योग खोलने की बाते कही थी। भारतीय संविधान में जो बापू जी के परिकल्पना को रखा गया है।

बापू जी ने अपने संदेश में संपूर्ण स्वच्छता की बातें कही थी । उनका संदेश, अहिंसा का संदेश है।, कार्यक्रम में सत्य निष्ठा, सत्याग्रह संदेश पर मंथन किया गया। बापू जी का प्रिय भजन भजन का कार्यक्रम हुआ।

पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सफल प्रयोग भूमि चंपारण वासियों को उनके आदर्श पर चलने का आग्रह किया। उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पूर्व मंत्री गांधी संग्रहालय के सचिव, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति, माननीय उप मेयर, बिहार प्रदेश दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष जगराम शास्त्री एमएस कॉलेज के प्राचार्य ,अलिशा सिन्हा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Previous articleसोशल मीडिया पर हथियार संग फोटो डालने वाले छात्र को पुलिस ने दबोचा
Next articleउत्पाद पुलिस ने घेरांबंदी कर बंजरिया से 160 लीटर देसी शराब संग धंधेबाज को दबोचा