
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण ज़िले के पिपरा क्षेत्र में देर रात एक आशिक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे इस कहानी को सुनने वाले का भी शरीर कांप जाएगा । आशिक ने देर रात सोए अवस्था मे घर के ऊपर से तेजाब डाल दिया जिससे महिला उसके पति और दो बच्चे झुलस गए है । अगले सुबह चारो घायलों को मोतिहारी से मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया । जहां चारो घायलों का इलाज चल रहा है।
नलजल की ठेकेदारी से बढ़ी थी नजदीकी
पीड़िता की माने तो आरोपित प्रेमी महेश भगत की नलजल की ठेकेदारी में उसका पति मजदूरी करने जाता था। जिसके बाद उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी और उससे बेपनाह मुहब्बत हो गई। और क्या था फिर बात बढ़ी और शादी का कोर्ट मैरिज पेपर भी मोतिहारी कोर्ट में बन गया। अब महिला की माने तो उक्त पेपर गलत है ऐसी कोई बात नही है ।
कोर्ट में शादी का पेपर बन जाने के बाद ले जाना चाहता था आशिक
इस अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग में घायल महिला की माने तो आरोपित उसका प्रेमी मोतिहारी कोर्ट से दोनो की शादी कर लेने का पेपर तैयार कराया और अपने साथ सबको छोड़कर चलने का दबाव देने लगा था, लेकिन महिला नही हो रही थी तैयार फिर उठाया खौफनाक कदम । मोतिहारी के पिपरा में हुई यह जघन्य अपराध सिर्फ इतनी महज सी बात पर हुई कि सुन कर हैरान रह जाएंगे । पीड़िता की माने तो उसका प्रेमी नलजल का ठेकेदार महेश भगत मोतिहारी कोर्ट से शादी का पेपर बना लिया और अपने साथ सबकुछ छोड़कर चलने को कहने लगा लेकिन प्रेमिका शीला देवी तैयार न हो रही थी । फिर अचानक देर रात कर दिया एसिड अटैक और हो गया फरार ।
घर के एस्बेस्टस को हटा डाला था एसिड,फिर किया था दरवाजा बंद
घायल महिला की माने तो रविवार की देर रात अपने दोनो बच्चों के साथ घर मे सोई थी । महिला के घर के ऊपर एस्बेस्टस रखा हुआ था अचानक उसका प्रेमी महेश भगत घर के ऊपर चढ़ा और एस्बेस्टस को थोड़ा सा हटाकर डाल दिया तेजाब । जिससे वो खुद उसका पति,और दो बच्चे झुलस गए । इतना ही नहीं जाते जाते आशिक ने तेजाब हमले के बाद घर की कुंडली बाहर से लगा दी जिससे घर से कोई बाहर न निकल सके।
हालांकि चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घर खोलकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से सभी चारों घायलों को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। आपको बताते चले कि इस घटना में घायल महिला, उसका पति और उसके दो बच्चे हैं । घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पूरे मामले में मोतिहारी पुलिस कफ्तान कंटेश मिश्रा ने बताया कि एसिड अटैक की घटना की पीपरा ईलाके में हुई है 4 लोग घायल हुए हैं मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है पुलिस की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है ।