Home न्यूज चिट्ठियां देंगी 25 मई को मतदान करने का संदेश, डीएम ने शुरू...

चिट्ठियां देंगी 25 मई को मतदान करने का संदेश, डीएम ने शुरू किया मतदाता जागरुकता अभियान

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के शत-प्रतिशत मतदाता 25 मई 2024 को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, इस हेतु जिला स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाताओं को लगातार जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए एक-एक मत की महता से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधान डाकघर बेतिया में स्वीप गतिविधि के तहत चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश से संबंधित मुहर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता संदेश (लोकतंत्र का महात्योहार, चलो चलें करें मतदान, 25 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, कोई मतदाता छूटे नहीं) से संबंधित मुहर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक एवं डाकघर के अधिकारियों ने चिट्ठियों पर मुहर लगाया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार सहित जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उदेश्य यह है कि जिले के कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें। जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम आयोजित है।
उन्होंने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सबसे सशक्त, कारगर और सार्थक माध्यम चिट्ठियां हैं। प्रधान डाकघर बेतिया से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाने वाली चिट्ठियों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश अंकित रहेगा। इससे मतदाता जागरूक एवं प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, डाक निरीक्षक, श्री राम विनय उरांव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस पकड़ में आए चार साइबर क्रिमिनलों का पाकिस्तान कनेक्शन, पुलिस कर रही पूछताछ
Next articleलोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन में अपेक्षित सहयोग करें प्राईवेट शिक्षण संस्थान,डीएम ने दिये ये निर्देश