Home न्यूज लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन में अपेक्षित सहयोग करें प्राईवेट शिक्षण संस्थान,डीएम...

लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन में अपेक्षित सहयोग करें प्राईवेट शिक्षण संस्थान,डीएम ने दिये ये निर्देश

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिले में 25 मई को मतदान है। उक्त कार्य में इस जिला में बड़ी संख्या में वाहनों की आवश्यकता है। सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में जिले के प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्टर्ड बसों के अलावे अन्य जिले में रजिस्टर्ड बसों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चत करने हेतु आयोजित बैठक में जिले के प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को संबोधित कर रहे थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में संचालित हो रहे सभी वाहनों की विवरणी विहित प्रपत्र में परिवहन कोषांग को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जिले में चार डिस्पैच सेन्टर बनाये गये हैं। सभी डिस्पैच सेन्टर पर वाहन कोषांग क्रियाशील रहेगा ताकि वाहन मालिकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र का विद्यालय है, उसी क्षेत्र के बूथ के साथ वाहन को टैग किया जायेगा। साथ ही रिंग बस के रूप में भी वाहनों का उपयोग किया जायेगा।
नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक अथवा विद्यालय प्रबंधन समिति को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाय। साथ ही निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों का भुगतान समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर पर पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित कराएंगे।
प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों ने कहा कि पूर्व के निर्वाचन में जिला प्रशासन की मदद की गयी थी। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन में भी सहयोग किया जायेगा। समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत)-सह-वरीय पदाधिकारी, परिवहन कोषांग, श्री ललन प्रसाद, नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग, श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के प्राइवेट विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Previous articleचिट्ठियां देंगी 25 मई को मतदान करने का संदेश, डीएम ने शुरू किया मतदाता जागरुकता अभियान
Next articleशांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें रामनवमी, डीएम ने दिए निर्देश