Home न्यूज जन कल्याण संघर्ष समिति ने मनाई शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की...

जन कल्याण संघर्ष समिति ने मनाई शिक्षा की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले की 190 वीं जयंती

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जन कल्याण संघर्ष समिति, पूर्वी चंपारण द्वारा शहर में माता साबित्री बाई फुले की 190 वीं जयंती का आयोजन बड़े ही आत्मिक भाव से किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुये यादोलाल पासवान, प्रदेश संयोजकने कहा कि सबित्री बाई फुले का जीवन समाज के अशिक्षित महिलाओं तथा दलित और पिछडे लोगो के लिये समर्पित था।

 

वैसे दौर में उन्होंने नारी शिक्षा का प्रसार किया, जब महिलाओं के ऊपर बहुत सी पाबंदी है लगी हुई थी तथा महिलाएं सिर्फ घर के कामकाज एवं वंश वृद्धि तक के लिए है उसको सीमित बनाकर रखा गया था । फुले खुद शिक्षिका बनी और शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया। जब नारी घर के अंदर कैद रहती थी वैसे दौर में उन्होंने शिक्षा का अलख जगाया और प्रचार प्रसार किया।
संचालन करते हुये रविन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि सावित्री बाई फुले नई पीढी खासकर कन्याओं के लिये हमेशा प्रेरणा स्वरुप रहेंगीं। स्वागत भाषण करते हुये रालोसपा नेता एवं प्रदेश संरक्षक सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि अभी का दौर अनिश्चितता का चल रहा है ऐसे समय सबित्री बाई की प्रासंगिकता बढी है। मात्र दो साडी लेकर उन्होने नारी शिक्षा का अलख जगाया। समाज के लोगों की प्रताड़ना, व्यंग, शोषण ,दमन को झेलते हुए उन्होंने अपने अभियान को जारी रखा । मुख्य वक्ता सत्या शरण यादव ने कहा कि फुले के बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । सम्बोधित करनेवालो मे सुरेन्द्र यादव ,रामजन्म पासवान, हेमन्त किशोर वर्मा,रामबिलास कुशवाहा,राजेंद्र राम,चंदेश्वर प्रसाद,मनोज कुमार सिंह,राजकुमार राम,राजकुमार सिंह,शिव शंकर कुशवाहा,मनोज साह,दुर्गेन् पासवान,ब्रहमलाल सिंह,बीरेंद्र यादव, सुभान अंसारी,जवाहर लाल सिंह,नवल किशोर अस्थाना, लौकेश कुमार,आलोक कुमार ,टुनटुन सिंह,मदन सिंह,सुमन कुमार मंशा जी,मदन प्रसाद आदि थे।

Previous articleस्पोर्ट्स क्लब में शुरू हुआ जिला फुटबाॅल टूर्नामेंट, डीएम ने किया शुभारंभ, इन टीमों के बीच मुकाबला
Next articleचम्पारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अनोखें अंदाज में सेलिब्रेट किया सावधान इंडिया इन हैप्पी न्यू ईयर’