Home न्यूज मोतिहारी में बदमाश ने मैसेज कर विद्युत एसडीओ को गोलियों से भूनने...

मोतिहारी में बदमाश ने मैसेज कर विद्युत एसडीओ को गोलियों से भूनने की दी धमकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बदमाशों ने मैसेज कर विद्युत एसडीओ को गोलियों से भुनने की धमकी दी है। मैसेज मिलने के बाद एसडीओ के पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। विद्युत एसडीओ ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसडीओ को जान मारने की धमकी मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी।
मामला जिला के अरेराज विधूत विभाग से जुड़ा है। अरेराज विद्युत एसडीओ मधुकर वनमाली ने अरेराज ओपी थाना में आवेदन देकर मैसेज करने वाले को आरोपित किया है। अरेराज एसडीओ आवेदन में लिखा है कि आज सुबह सो उठा तो सरकारी मोबाइल पर 8651972099 से मुझे अभद्र गालियां व गोलियों से छलनी करने की धमकी दी जा रही थी.

मैसेज देने वाले ने अपने आप को टिकुलिया का राजू दुबे बताया है ।मैसेज में लिखा है कि तुम मेरा फोन पिक नही करते हो । जितना बचने का प्रयास कर ले। बच नहीं पाओगे। तुम्हें गोलियों से छलनी करके ही रहूंगा। अगर मेरे काम अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक नहीं कर देते। वहीं मैसेज में फीडर से जोड़ने की बात भी लिखी गयी है।

 

Previous articleरंगारंग कार्यक्रम के बीच तीन दिनी लीचीपुरम उत्सव संपन्न, विधायक शालिनी मिश्रा ने कही यह बात
Next articleसुगौली में पेट्रोल भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने को लोटा-बाल्टी, गैलन ले दौड़े लोग