Home न्यूज सुगौली में पेट्रोल भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने को लोटा-बाल्टी, गैलन ले...

सुगौली में पेट्रोल भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने को लोटा-बाल्टी, गैलन ले दौड़े लोग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र में पेट्रोल भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया, हालांकि पुलिस की तत्परता से कोई हादसा नही हुआ है। ट्रैंकर बरौनी से पेट्रोल लेकर गुरुवार दोपहर नेपाल जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होकर मोतिहारी-छपवा रोड पर सुगांव चांदनी पेट्रोल पंप के समीप पलट गया। पलटने के बाद ट्रैंकर से पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण लोटा, बाल्टी गैलन लेकर पेट्रोल लूटने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही ग्रामीण भाग खड़े हुए। सुगौली पुलिस ने सहयोग कर तीव्रता से टैंकर को खड़ा कर दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि टैंकर सड़क किनारे पलटा था। जिससे सड़क पर आवागमन बाधित नहीं हुआ। ना ही कोई कैजुएलिटी हुई है। ट्रैंकर को खड़ा कर रवाना कर दिया गया है।

 

Previous articleमोतिहारी में बदमाश ने मैसेज कर विद्युत एसडीओ को गोलियों से भूनने की दी धमकी
Next articleमोतिहारी में शराब पीने के आरोप में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजन ने लगाये ये आरोप