मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मेहसी स्थित तिरहुत उच्चतर विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव का सोमवार की देर रात समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा ने किया। उत्सव में विधायक ने कहा कि पूर्वी चंपारण का मेहसी क्षेत्र लीची बड़ा उत्पादक क्षेत्र है। जिले के 18 प्रखंड में लीची का उत्पादन होता है। जिसे जोड़ा जाय तो यह जिला भी हब बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है,कि लीचीपुरम उत्सव समिति किसानों को सेब की खेती करने के लिए भी प्रेरित कर रही है। आने वाले समय में सेब उत्पादक क्षेत्र भी बन सकता है तब यहां सेबपुरम आयोजित हो सकता है। उन्होंने कहा कि लीची के किसानों की समस्याओ को मुख्यमंत्री के सामने उठा चुकी हैं और कुछ पर काम भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लीचीपुरम उत्सव बिहार का एकमात्र प्रतिवर्ष जन सहयोग से आयोजित होने वाला फ्रुट उत्सव है जो गौरव की बात है। यहां राष्ट्रीय स्तर का आयोजन हो और सरकार भी सहभागी बने इसके लिए प्रयास करेंगी। इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के सिंगर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने अपनी सुरीले आवाज से समा बांध दिया। किशोर कुमार के अमर गीतों को गाकर उन्होंने उनकी याद ताजा कर दी।
मेहसी के बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुकेश के अमर गीतों को गाकर उनकी यादें ताजा कर दी।पटना से मां नरदेवी प्रोडक्शन के कलाकारों ने भी बेमिसाल नृत्य पेश किया। मेहसी नाट्य परिषद ने देशभक्ति तराने से दर्शको को ओतप्रोत करता रहा। बुद्ध वर्ल्ड स्कूल वैशाली की छात्राओं ने गंगा की सफाई को लेकर एक मनोहारी संदेशात्मक भाव नृत्य पेश की। इस अवसर पर लीचीपुरम उत्सव समिति की ओर से एक आकर्षक ज्ञानवर्धक एवं संपूर्ण रंगीन स्मारिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें मेहसी से लेकर जिले के बारे में कई अनूठी जानकारियां समाहित है।