Home न्यूज – मोतिहारी सदर, चकिया, अरेराज सुगौली, पकड़ीदयाल में हुआ स्वास्थ्य मेला का...

– मोतिहारी सदर, चकिया, अरेराज सुगौली, पकड़ीदयाल में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन

– कई तरह की बीमारियों की जाँच के साथ हुआ दवाओं का मुफ्त वितरण

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिले के मोतिहारी, चकिया, अरेराज सुगौली, पकड़ीदयाल, सहित अन्य हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जाँच के साथ मुफ्त में दवाओं का वितरण किया गया।सदर अस्पताल के सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें ब्लड प्रेशर,डायबिटीज की जांच के साथ टीबी,एनीमिया आदि पर जागरूक भी किया गया।

– टीबी के लक्षण व इलाज के बारे में लोगों को किया जागरूक;

मोतिहारी सदर प्रखंड अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान एवं स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ आशा, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी टीबी के लक्षण व इलाज के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं केंद्र पर आए हुए महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सेवा उपलब्ध कराते हुए अस्थाई साधन के रूप में कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोली और इंजेक्शन के साथ – साथ कंडोम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों को उनके घरों के आसपास सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध हो रहा है। केयर डिटीएल स्मिता सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओँ का लाभ उपलब्ध कराना ही विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।

 

Previous articleनशामुक्ति अभियान के तहत जीविका ने किया संध्या चौपाल का आयोजन
Next articleराजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ ने मनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती