Home न्यूज रक्सौल-सुगौली राष्ट्रीय उच्च पथ पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल,...

रक्सौल-सुगौली राष्ट्रीय उच्च पथ पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, महिला की हालत नाजुक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल-सुगौली राष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना में दो गंभीर लोगो में से एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर एक ऑटो चिलझपटी से सुगौली आ रही थी, इसी बीच बड़हरवा के समीप यह घटना हुआ है।

सुगौली थाना क्षेत्र के गुदरा निवासी टेम्पू चालक धनंजय साह ने बताया कि चिलझपटी चौक पर महिला यात्री को ऑटो पर चढ़ाया।वहां से चलने के बाद बड़हरवा के समीप टेम्पू में सवार एक महिला ऑटो से बाहर गिरने लगी। जिसको बचाने में ऑटो अंसतुलित होकर पलट गई। जिसमे पहाड़पुर थाना के इब्राहिमपुर निवासी अतेश प्रसाद की पत्नी नीतू देवी,उमेश बैठा की पत्नी सुचिता देवी और सुगौली थाना क्षेत्र के गुदरा निवासी ऑटो चालक धनंजय साह, गौरीशंकर यादव,मैना देवी,पूजा देवी,खुशी कुमारी और सुदामा साह घायल हो गए।

घायलों में पहाड़पुर इब्राहिमपुर की नीतू देवी और गुदरा निवासी टेम्पू चालक धनंजय साह की स्थिति गंभीर देख उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी लोगों का इलाज स्थानीय सीएचसी में किया जा रहा है।

Previous articleप्रेक्षक ने सारण स्नातक क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश
Next articleतलाक के लिए ससुर व बीवी को हथियार दिखाकर धमकाना दामाद को पड़ा महंगा, गया जेल