Home क्राइम मोतिहारी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गांव के बगल के कुंआ...

मोतिहारी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गांव के बगल के कुंआ से मिली, बयान बदलने से असमंजस में पुलिस

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद बदमाशों ने उसे गांव के बगल के कंुआ में फेंक दिया। खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों को किशोरी को कंुआ में से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद कुआ में झांका तो देखा की उसमे एक किशोरी है, इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।

किशोरी ने बदला बयान
मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को कंुआ से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। हालाँकि किशोरी लगातार अपना बयान बदल रही है। इसको लेकर पुलिस असमंजस में है। घटना मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीण कुआँ की तरफ से जा रहे थे। इसी बीच कुआ से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब कुआ के पद गए तो देखा की एक किशोरी कुआ के अंदर है। हालाँकि कुआ में घुटना भर ही पानी था। किशोरी उसी में खड़ी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस पीड़िता को कुआ से बाहर निकाल सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

क्या कहती है महिला थानाध्यक्ष
महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया की पिपरा थाना क्षेत्र से एक किशोरी आई है। जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है। पीड़िता कुछ भी बता नहीं पा रही है। जो भी बोल रही है उससे वह अगली बार बदल जा रही है। वह पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता की उम्र करीब 17 वर्ष हैं। अभी डरी हुई लग रही हैं, शाम में एक बार फिर से उससे पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही पूरी बात सामने आएगी और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

क्या कहते है डॉक्टर
पिपरा थाना क्षेत्र के कुआ से बरामद किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोरी का इलाज कर रहे डॉक्टर एसएम सिंह ने बताया कि महिला डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई जा रही है।

Previous articleशराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,मेहसी पुलिस ने कंटेनर में छिपा कर रखी 300 कार्टून विदेशी शराब की जब्त, दो धराये
Next articleबिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल, बिजली चोरी करते पकड़ाया कोई और, प्राथमिकी किसी और पर