Home न्यूज चकिया में हरवे हथियार से मारपीट कर चार को किया घायल

चकिया में हरवे हथियार से मारपीट कर चार को किया घायल

Neelkanth

चकिया। लालाबाबू
थाना क्षेत्र के गांव बनझुला में हरवे हथियार से अचानक हमला कर चार को घायल किया। घायलों में दो पुरुष व दो महिला भी शामिल हैं।
सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सकों ने ईलाज किया। घायलों में इंद्रजीत साह व धनजीत साह तथा इंदू देवी एवं सुनीता देवी शामिल हैं। घटना को लेकर ईलाज के लिए अस्पताल आई घायल सुनीता देवी ने बताया कि गांव के ही सात लोग अचानक हरवे हथियार से लैस होकर हमला कर दिया। जिसमें हम सभी घायल हो गए। बताया कि मामले को लेकर एक लिखित आवेदन थाना को दिया गया है। इस बाबत इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, छानबीन की जा रही है।

Previous articleभाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए समय सीमा निर्धारित, 14-20 मार्च तक करना है यह काम
Next articleआशा को दिया जा रहा प्रशिक्षण, दूसरे दिन महिलाओं पर हिंसा को ले दी गई जानकारी