
खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीने में अचानक उठे दर्द के बाद बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। अपने आवास स्थित जिम में कसरत के दौरान ‘दादा’ को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा।