Home न्यूज हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद सिंह ने थामा राजद का दामन,...

हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद सिंह ने थामा राजद का दामन, नीतीश को लेकर कही यह बात

पटना। अशोक वर्मा
मैं अपनी राजनीतिक पाठशाला एवं पुराने घर में आज वापस आकर बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। इसी घर से मैंने लालू यादव जी के नेतृत्व में राजनीति का गुर सीखा था। नीतीश कुमार भी इसी पाठशाला के विद्यार्थी रहे हैं । यहां आकर के मुझे काफी सुकून मिल रहा है ,क्योंकि आज जो बिहार की स्थिति बनी हुई है, वह सन 74 से भी बदतर स्थिति है उक्त बातें पटना में आयोजित राजद के मिलन समारोह में अपने काफी समर्थको और जद यू के नेताओ के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हरसिद्धि के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद ने कही ।उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसरशाही का बोलबाला है। कहीं से कोई न्याय और राहत जनता को नहीं मिल रही है। मैं उस पार्टी में रहकर घुटन महसूस कर रहा था और इस तरह से मैंने उस पार्टी को छोड़ अपने पुराने घर में आ गया ।पार्टी ज्वाइन कराने के बाद तेजस्वी यादव को चादर ओढ़ाया गया। तेजस्वी यादव ने महेश्वर सिंह को पार्टी ज्वाइन कराई,और महेशवर सिंह ने उन्हें बड़ा सा गिफ्ट दिया। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महेश्वर बाबू परिपक्व नेता है राजनीति का बहुत अनुभव है ।ये आज अपने पुराने घर आए हैं, इनका स्वागत है ।आज बिहार की जो स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है। भ्रष्टाचार के संवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं। यह सरकार चोर दरवाजे से आकर बनी हुई है ।सरकार पर राजद का हक बनता था ,लेकिन राजद को आने नहीं दिया गया और हमारे गठबंधन को बाहर रहने को विवश होना पड़ा ।

उन्होंने कहा कि बिहार में घोटालों का सिलसिला लगातार जारी है ,कहीं से भी कोई इस क्षेत्र में किसी को राहत नहीं मिल रही है, जनता मूकदर्शक बनकर के सिर्फ देख रही है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह का उन्होने कहा कि महंगाई चरम पर है, रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे है, चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है।जनता की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन कमजोर होती जा रही है ,किसान बदहाल , फटे हाल है और नितीश सरकार खुशहाल है।
सन 74 के जयप्रकाश नारायण छात्र आंदोलन में महेश्वर प्रसाद सिंह एक बड़े ही जुझारू नेता के रूप में उभरे थे,और तब से उनकी राजनीतिक यात्रा लगातार जारी है ।श्री सिंह हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं ।

उन्होंने हरसिद्धि के पूर्व विधायक और विधान सभा के अध्यक्ष रहे हिदायतुल्लाह खाँ कांग्रेस को हराकर वहां से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे ,लेकिन इधर वे चुनाव जित नहीं पा रहे थे। हरसिद्धि अनुसूचित क्षेत्र होने से वहां से चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं ।भाजपा के कृष्णा नंदन पासवान वहां से एक बार विजई हुए थे उसके बाद राजद के राजेंद्र राम विजई हुए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राम वहां से हारे और फिर कृष्णनंदन पासवान वहां विजई हुए।

कौन हैं महेश्वर सिंह

महेश्वर प्रसाद सिंह जिले के एक मजबूत राजनीतिक हस्ती के रूप में जाने जाते हैं । जदयू में आने के पहले राधा मोहन सिंह के प्रभाव में भाजपा में थे लेकिन भाजपा में भी उनकी स्थिति अच्छी नहीं रही और उन्हें वह मान सम्मान नहीं मिला जो एक सीनियर नेता को मिलनी चाहिए थी। उन्होंने भाजपा छोड़ जद यू ज्वाइन किया और दिल से वहां लगे रहे ,लेकिन जद यू ने उन्हें टिकट नहीं दिया ।इस बार के चुनाव में वे किसी अन्य पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। घूम फिर कर फिर अपने पुराने घर राजद में आ गए ।वे इस दल को अपना पुराना और वास्तविक घर बता रहे हैं ।

Previous articleएक बार फिर सुगौली आया बाढ़ की चपेट में, बेघर हुए लोग
Next articleटूट गई वीणा की तार, नहीं रही संगीत शिक्षिका अनीता सिन्हा, शोक की लहर