
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल हवाई अड्डा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा कार्यालय में आज शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी। आग एलआइसी के रक्सौल ब्रांच के तीसरी मंजिल पर लगी थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की खबर शहर के अंदर बड़ी तेजी से फैली, जिस कारण मौके पर एलआइसी अभिकर्ता व स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंच गयी।
हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि करीब आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम रक्सौल के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के चलते किसी तरह के अभिलेख को कोई नुकसान नहीं हुआ है।