तेतरिया। एमके सिंह
बिजली चोरी के मामले में दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। राजेपुर थाने में तेतरिया बिजली प्रशाखा के जेई देवेन्द्र कुमार गढ़वाल ने तेतरिया के रामबाबू साह,मनियारपुर गांव के अरविंद सिंह, सेमराहा के मीना देवी, जय नारायण, गोसाईपुर के सीया लाल राय,राम दरश राय, नीतीश कुमार, ताजपुर सरैया राम पदार्थ सहनी, सहित अन्य पर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तथा जुर्माना भी लगाया है।