मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी पर्व त्योहारों को लेकर डीआईजी चंपारण क्षेत्र जयंतकांत ने एसपी कार्यालय स्थित हॉल में एक बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कहा है कि आने वाले पर्व चैत्र नवरात्रि चैती छठ,रामनवमी व रमजान को लेकर अपने-अपने इलाकों में पूरी मुस्तैदी बरते। थाना क्षेत्र में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस अधिकारी व जवानों को ड्यूटी में तैनात कर वरीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे जगहों को जरूर चिन्हित कर ले जहां पर पूर्व में कोई मामला हुआ हो ,और उन स्थलों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावे जरूरत के मुताबिक शांति समिति का गठन कर ले या इसको लेकर बैठक आयोजित की जाय। डीआईजी ने बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था सुदृढ़ रहे यह तय होना चाहिये।अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित कर लिया जाए कि अवांछित तत्व किसी अप्रिय गतिविधि न करें। बैठक में एसपी कांतेश कुमार मिश्र के साथ जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला मुख्यालय के करीबी क्षेत्र के तकरीबन सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।