Home न्यूज संग्रामपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पटना के चिकित्सकों ने की जांच

संग्रामपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पटना के चिकित्सकों ने की जांच

मोतिहारी। एसके पांडेय
संग्रामपुर में इनरव्हील क्लब आम्रपाली पटना द्वारा शनिवार को बरियरिया के कश फिशरीज प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अरेराज एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को बेहतर लाभ मिलती हैं वे किस तरह रोग से ग्रसित हैं तथा उसके निदान की क्या प्रक्रियाएं हैं इसकी जानकारी त्वरित मिल जाती हैं।

 

उन्होंने पटना मगध कैंसर सेंटर से इस सुदूर ग्रामीण इलाकों में आकर स्वास्थ जांच करने के लिए क्लब जुड़े कार्यकर्ताओ के प्रति आभार जताया। जबकि क्लब की अध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि क्लब की सोच हैं कि ग्रामीण इलाकों के लोगो को कैसे बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए पूरे प्रदेश स्तर पर कार्य चल रहा हैं इसी कड़ी में क्लब की सदस्य पूर्व मुखिया नूतन कश्यप के प्रयास से यह आयोजन सफल हुआ।शिविर में मौजूद मगध कैंसर सेंटर पटना के डॉ0 रिदु कुमार शर्मा ने कैंसर जैसे असाध्य रोगों के बारे में जानकारी देते हुए इसके लक्षण व निदान के बारे मे कहा कि शरीर के किसी भी अंग में गांठ या गिल्टी,खून की कमी व असमान्य रक्तस्राव,न भरने वाला घाव,लगातर बुखार, कम वजन होना व पीलिया होना कैंसर का संकेत देते हैं।जांच टीम में संग्रामपुर सीएचसी के चिकित्सक एएनएम आदि ने भी सहयोग किया।शिविर में लग्भग तीन सौ पुरुष महिलाओ व बच्चों के स्वास्थ की जांच की गई। मौके पर यतीन्द्र कुमार कश्यप, डॉ0निहारिका सिंह, प्रो0 तृप्ति सिंह, मीनाक्षी सिंह, रत्ना सिन्हा, डॉ0 शंकर सुमन सक्सेना, डॉ0 आदित्य नारायण, शशि भूषण प्रसाद, एएनएम संगीता कुमारी,राजस्व अधिकारी दीपा कुमारी,रणजीत पासवान,बिनोद सिंह समेत सैकड़ो मौजूद थे।

Previous articleभारत- कोरियन मैत्री की 50वीं वर्षगांठ पर पदयात्रा पर निकला 108 भिक्षुओं का दल केसरिया बौद्ध स्तूप पहुंचा
Next articleअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन