Home न्यूज तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 को लेकर बनाये गये 15...

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 को लेकर बनाये गये 15 परीक्षा केन्द्र, डीएम-एसपी ने दिये ये निर्देश

मोतिहारी। एसके पांडेय
आगामी 5 मार्च को आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की पुनर्परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्रधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षकों का संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है,कि बिहार कर्मचारी आयोग पटना द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा 2022( प्रथम पाली की पुनर्परीक्षा ) दिनांक 5 मार्च 2023 को प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान विषय हेतु 12रू00 अपराहन से 2रू15 अपराह्न तक जिले 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगे। जिसमे 10376 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

कार्यक्रम में परीक्षा को कदाचार मुक्त , शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस दौरान अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा ने परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तृत रूप से ब्रीफिंग किया गया । उन्होंने कहा कि पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था के सुदृढीकरण के साथ सीसीटीवी कैमरा ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,पुलिस बल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी केंद्रधीक्षक, वीक्षक आदि उपस्थित थे।

Previous articleखगड़िया में कुख्यात बदमाश ब्रजेश यादव की गोलीमार हत्या, चल रहे थे कई मामले
Next articleपुलिस छावनी में बदला गांवः महिला के अपहरण की कोशिश, बचाने आये जेठ की पीट-पीटकर हत्या, इस प्रखंड की घटना