Home न्यूज डीएम व एसपी ने किया कर्मचारी चयन आयोग की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा...

डीएम व एसपी ने किया कर्मचारी चयन आयोग की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का निरीक्षण

मोतिहारी । अशोक वर्मा
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार, पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की पुनर्परीक्षा के सफल, पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्र, जिला स्कूल, मंगल सिमेनरी, एलएनडी कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोतिहारी का निरीक्षण.. किया गया.विदित हो कि बिहार कर्मचारी आयोग, बिहार पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022( प्रथम पाली की पुनर्परीक्षा ) रविवार को प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान विषय हेतु 12ः00 अपराहन से 2ः15 अपराह्न तक 15 परीक्षा केंद्रों शांति पूर्ण हुआ परीक्षा.।
उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से की बातचीत…उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश.दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Previous articleरोमांचक मुकाबले में ढेकहां ने मठवा की टीम को 11 रन से हरा बनी चैंपियन, मिले 25 हजार नकद
Next articleमोतिहारी नगर निगम क्षेत्र होली मिलन समारोह आयोजित