मोतिहारी। एसके पांडेय
मोतिहारी नगर निगम के उप मेयर डॉ लालाबाबू प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार के साथ-साथ सभी बारह विभाग अपने दायित्व को समय से पूरा कर दे तो मोतिहारी नगर निगम पूरे बिहार का नंबर वन निगम साबित होगा। मोतिहारी नगर के विकास के लिए मेयर प्रीति कुमारी सहित सभी वार्डों के पार्षद पूरी तत्परता से जुटे हैं।
इसी क्रम में निगम की पहली बैठक में मैंने शहर के विकास के लिए बारह प्रस्ताव दिया। साथ ही मेयर साहिबा भी अपने प्रस्ताव को रखीं। इन प्रस्तावों में बिहार सरकार के दायित्व, बिजली विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सहित अन्य सभी बारह विभाग को अपने दायित्व निर्वहन का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें सांसद एवं विधायक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।