Home न्यूज बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के आयोजन...

बैठक में 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के आयोजन का निर्णय

मोतिहारी। अशोक वर्मा
जननायक कपूरी ठाकुर की जयंती समारोह आगामी 24 जनवरी को मनाने हेतु एक बैठक अति पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति उद्यान में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाए ।

 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीब एवं दलितों के मसीहा थे। जब वे बिहार के मुख्यमंत्री थ,े तब उन्होंने कई ऐतिहासिक काम किये थे। दलितों, गरीबों के उत्थान के लिए उन्हांेने कई कार्यक्रम चलाए ।संजय कुमार सत्यार्थी ने कर्पूरी ठाकुर के कार्यों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि मोतिहारी से उनका बहुत विशेष लगाव रहा है। आपातकाल के समय में भी वे मोतिहारी होते हुये नेपाल में शरण लिए थे । उस समय के समाजवादियों ने कर्पूरी ठाकुर को सुरक्षित रखने का काम किया था, इसलिए चंपारण वासियों का यह विशेष धर्म बनता है कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाए ताकि नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके ।कार्यक्रम मे सत्यनारायण ठाकुर, कृष्ण मोहन पांडे ,मोहम्मद सगीर अहमद, मुनि पासवान ,संदीप ठाकुर, भूषण परमेश्वर ठाकुर शामिल हुये और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव दिया। धन्यवाद ज्ञापन ब्रजकिशोर ठाकुर ने किया।

Previous articleचकिया आईसीआईसीआई बैंक की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई, ग्राहकों को योजनाओं की दी गई जानकारी
Next articleश्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के लिए निधि संग्रह समर्पण अभियान से होगा समरस समाज का निर्माण