Home क्राइम दरिंदगीः एमपी के भोपाल में आठ साल की बच्ची से कूड़ेदान में...

दरिंदगीः एमपी के भोपाल में आठ साल की बच्ची से कूड़ेदान में दुष्कर्म, आरोपी को पकड़ने को पुलिस ने अपनाया यह तरीका

पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी काले रंग का शर्ट पहने और दाढ़ी रखा आरोपी वहां आया। आरोपी ने बच्ची को पास की दुकान से तंबाकू का पाउच लाने को कहा।

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाली एक आठ साल की बच्ची के साथ बीते शनिवार दुष्कर्म किया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची जब अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी गुजरात के रहने वाले एक दरिंदे की नजर उस पर पड़ गई। उसने बच्ची को किसी तरह से अयोध्या नगर इलाके में नगर निगम के एक कूड़ेदान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि बच्ची को 40 तस्वीरें दिखाई गईं, जिनमें से उसने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कूड़ेदान में की दरिंदगी

पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी काले रंग का शर्ट पहने और दाढ़ी रखा आरोपी वहां आया। आरोपी ने बच्ची को पास की दुकान से तंबाकू का पाउच लाने को कहा। तंबाकू का पाउच लाने के बाद बच्ची को आरोपी ने कूड़ेदान के पीछे खड़े शख्स को उसे देने के लिए कहा। जैसे ही बच्ची कूड़ेदान के पीछे गई, आोरोपी ने उसे कूड़ेदान के भीतर धकेल दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप करने के बाद वह घटनास्थल से भाग गया। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बारे में बच्ची ने अपनी नानी को बताया। इसके बाद उसकी नानी पुलिस के पास पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शरू कर दी। फिलहाल, बच्ची की हालत स्थिर है। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि आरोपी की तलाश करने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया। बाहर से अयोध्या नगर जेजे कलस्टर आए हुए सभी लोगों में से आरोपी को पकड़ने के लिए यह टीमें बनाई गईं।

बच्ची ने तस्वीर देखकर की आरोपी की पहचान
पीड़िता द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर 40 संदिग्धों की तस्वीरें खींची गईं और फिर पीड़िता को दिखाया गया। 40 संदिग्धों की तस्वीर देखने के बाद बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी गुजरात का रहने वाला है। वह शादीशुदा है लेकिन कुछ साल पहले ही उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। दुष्कर्म के बाद आरोपी गुजरात भागने की जुगत में था, लेकिन भोपाल में संडे लॉकडाउन के चलते उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए।

VIAyouthmukam news
SOURCEyouth mukam news
Previous articleसीएम को हुआ कोरोनाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, लोस अध्यक्ष ओम बिरला भी संक्रमित
Next articleमुठभेड़ः जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, सभी इस आतंकी संगठन से जुड़े