Home न्यूज सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता की...

सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता की हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ कंप्लेंट केस दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इसमें हत्या, हत्या के प्रयास और छेड़खानी समेत कई अन्य आरोपों के तहत पटना सिविल कोर्ट में कंप्लेंट केस फाइल की गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना के डीएम, पटना के एसएसपी समेत 6 लोगों पर कंप्लेंट केस फाइल हुई है. भाजपा नेता कृष्णा सिंह कल्लू की ओर से सीजीएम कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है. शिकायतकरता की ओर अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 302, धारा 307 धारा 341, धारा 323 समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

दरअसल, 13 जुलाई को पटना में भाजपा ने विधानसभा घेराव का प्रदर्शन किया था. गांधी मैदान से विधानसभा की ओर जब भाजपा की रैली कूच कर रही थी तभी पुलिस से भीड़ की झड़प हुई. इस दौरान पुलिस की ओर से बलप्रयोग किया गया. भाजपा के कई सांसद, विधायक और नेता लाठीचार्च में घायल हुए. वहीं विजय नामक एक बीजेपी नेता की मौत हो गई. भाजपा ने विजय सिंह की मौत का कारण पुलिस लाठीचार्ज बताया लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है.

वहीं भाजपा का आरोप है कि नीतीश सरकर ने जानबूझकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कराया. इसे लेकर भाजपा के तमाम नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. यहां तक कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जांच समिति भी गठित की है जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पटना आ चुकी है.

इन सबके बीच अब भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें आरोपितों पर हत्या, हत्या के प्रयास और छेड़खानी समेत कई अन्य आरोप लगाए गए हैं.

 

Previous articleतेजस्वी यादव बिहार में सरकार नहीं चला पा रहे और दोष दिल्ली में बैठे सरकार को दे रहे: प्रशांत किशोर’
Next articleसत्याग्रह की धरती चंपारण से कलाकारों ने भरी हुंकार, कहा- याचना नहीं अब रण होगा