मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना के भुसौलवा सेधा गांव में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की गला काटकर निर्मम हत्या कर शव फेकने की ख़बर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वही सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। की बतायी जा रही है।
शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के कई गांव के लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। शव की पहचान रघुनाथपुर निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र खुशी उर्फ रविरंजन पासवान के रूप में किया गया। युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया था। हत्या कर शव फेकने की बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक खुशी पासवान को उसका मित्र सोमवार की रात्रि के 8ः00 बजे घर से बुलाकर ले गया और उसके आधा घंटा बाद से मृतक और उसके मित्र का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा।
मृतक के मां के बयान के आधार पर केसरिया पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतक चार भाई था। जिसमें एक भाई की एक माह पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई में जुटी है।