
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में रविवार को मधुबन में एक बड़े हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान कौड़िया खास निवासी हरिहर ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई है।
मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया – बंजरिया पथ की घटना बताई जा रही है। मधुबन थाना के विपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। बता दें कि रजनीश अपनी हीरो बाइक से कही जा रहा था, इस बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। सड़क पर ताजे खून की परत सी जम गई थी। इधर घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।