मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोठी चौंक के समीप फॉर्च्युनर और अज्ञात पिकअप की आमने-सामने के टक्कर में कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा सोब पंचायत के ’मुखिया हेमन्त सिंह’ सहित अन्य तीन लोग बुरी तरह से हुए ’घायल।’ केसरिया पुलिस और कल्याणपुर पुलिस की मदद से सभी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।