Home क्राइम मोतिहारी में हथियारबंद बदमाशों ने हुंडी कारोबारी को लूटा, दहशत फैलाने...

मोतिहारी में हथियारबंद बदमाशों ने हुंडी कारोबारी को लूटा, दहशत फैलाने को की फायरिंग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक हुंडी कारोबारी के साथ लूटपाट की है. लगभग सवा लाख रुपये लूट की बात बतायी जा रही है. इस दौरान अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के समीप का है.

जिस कारण रेलवे पुलिस भी घटना की जांच में जुटी है. घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के चार नंबर वार्ड निवासी पीड़ित कारोबारी अजय कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि वह सुबह में एक बैग वाले झोला में पैसा लेकर बाइक से अपने कारोबार के लिए जा रहे थे. जब वह काली मंदिर के पास आए तो पहले से बाइक लगाकर खड़े दो से तीन अपराधियों ने उनका झोला छीनने का प्रयास किया. हालांकि इस छीना झपटी में अजय का हाथ जख्मी हो गया. अजय कुमार ने बताया कि झोला में सवा लाख से डेढ़ लाख रुपया था.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.
इधर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि व्यवसायी को गोली नहीं लगी है. जीआरपी से बात हो रही है. साथ ही पुलिस भी जांच कर रही है और रेल पुलिस को सहयोग कर रही है. सिकरहना डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.

Previous articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के पुत्र ने की खुदकुशी, खबर मिलते ही बदहवास सरकारी आवास पहुंचे
Next articleब्रेकिंग न्यूज़ः मोतिहारी में फॉर्च्यूनर व पिकअप की टक्कर में मुखिया समेत तीन घायल