
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में अपराधियों ने एक खाद व्यवसायी से दस लाख की लेवी मांगी है। अपराधियों ने पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
घटना मुफस्सिल थाना के ढेकहा बाजार की बताई जाती है। बता दें कि खाद व्यवसायी आलोक कुमार की दुकान पर पर्चा चस्पा कर बदमाशों ने रंगदारी मांगी है। इस कारण व्यवसायी का परिवार दहशत ें है। इस बाबत व्यवसायी ने पुलिस को सूचित किया है। बता दें कि उक्त व्यवसायी से पूर्व में भी रंगदारी मांगी गई थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।