बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। इस वक्त कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट इस बार 31 मार्च के बाद जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं की आंसर-की भी जारी कर दी गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर 10 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड की तरफ से 123 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
– इसके बाद 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– 10वीं का रोल नंबर और अन्य डिटेल्स सब्मिट करना होगा।
– इसके बाद 10वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर छात्र अपने पास रख लें।
पिछले वर्ष यानि कि 2022 की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। पिछले वर्ष कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 47 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई थी।
इधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट 15 मार्च को जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट घोषित करने को लेकर कन्फर्म डेट नहीं बताई गई है।