
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थाना अंतर्गत जिहुली पंचायत के तेलिया सरेह के पास पुआल और जंगल में छुपाकर रखी गई देसी शराब बरामद की। शराब पकड़ने में पताही थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद के साथ पचपकडी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संयुक्त छापेमारी के साथ घेराबंदी कर लगभग 1500 सौ नेपाली सौंफी शराब पकड़ी।
शराब कारोबारी पुलिस गाड़ी के साथ दर्जनांे पुलिस देख भागने में सफल रहा। पुलिस देख एक शराब कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ भागा, शराब कारोबारी को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया हैं।
भारत-नेपाल सीमा से लाखों के गांजा समेत तस्कर धराया
भारत-नेपाल सीमा से लाखो का गांजा समेत तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसकी बाइक जब्त की गई है। गांजे की खेप की घोड़ासहन के मदरसा चैक पर डिलीवरी करनी थी। वहीं कुहासे का लाभ उठा कर दो तस्कर भागने में सफल रहे। एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने बताया कि भागे हुए दोनों तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है।