
पीपराकोठी। राजेश कुमार सिंह
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा है। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को तीन दिन के अंदर अपने संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा गया है।
जिसमें प्रमुख, सभी समिति सदस्य, मखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच शामिल हैं। जनप्रतिनिधियों को स्वयं, पत्नी व आश्रितों के चल व अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। जिसमें कृषि से प्राप्त आय, भवन, भूमि, बैंक बैलेंस, बैंकों में जामा राशि, एलआईसी सहित अन्य शामिल होगा।