Home न्यूज सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कर्मियों को मिला स्मार्ट फोन, अब...

सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कर्मियों को मिला स्मार्ट फोन, अब यह काम करने में होगी आसानी

मोतिहारी । एसके पांडेय
सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कर्मियों एवं आशा फैसिलिटेटर्स के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान एवं स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया। स्मार्ट फोन मिलने पर आशाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। क्योंकि अब उन्हें अपने कार्यों को अपडेट करने के लिए साइबर कैफे की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब सभी कार्यों की जानकारी इसी मोबाइल के माध्यम से अपडेट करती रहेंगी।

– गतिविधियों को अश्विन पोर्टल पर किया जाता है अपलोड
डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि आशाकर्मी ग्राउंड लेवल पर वर्क करती हैं। जो भी वर्क करती हैं उसका सारा डिटेल्स अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होता । पहले आशा कर्मी साइबर कैफे में जाकर अश्विन पोर्टल पर अपलोड करवाती थी। इसी के माध्यम से उनका इंसेंटिव बनता था, जो डायरेक्ट उनके अकाउंट में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाता। उन्होंने बताया कि आशा कर्मी सभी कार्यों को अपने मोबाइल में अश्विन पोर्टल लॉग इन करके अपलोड करेंगी। इससे उनको साइबर कैफे जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि आशा कर्मियों को स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध होने से उनके कार्यों में गति आएगी। पहले आशा कर्मी अश्विन पोर्टल पर गतिविधियों को अपलोड करने के लिए साइबर कैफे जाती थी जिससे उन्हें काफी समय लगता था। , परंतु उनके पास स्मार्ट मोबाइल की उपलब्धता होने से सभी काम एक ही दिन में आसानी से कर सकेंगी। ऐसे में आशा कर्मी द्वारा की जा रही कार्यों में गति देखने को मिलेगी और कार्यों का आंकड़ा भी समय से अपडेट होता रहेगा।

Previous articleबेख़ौफ़ अपराधियों ने घोड़ासहान के मसाला व्यवसायी की गोलीमार की हत्या, नकद साढ़े छह लाख की लूट, विरोध में बाजार बंद
Next articleसुगौली में बस व हाइवा की टक्कर में बस सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर