
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में शराब तस्कर रोज नया तरीका अपना रहे हैं। उत्पाद विभाग ने चकिया टाॅल प्लाजा के समीप से एक ट्रक पर लदी शराब बरामद की। बता दें कि एक ट्रक पर नारंगी के साथ-साथ शराब लदी थी।
जब सादे लिबास में घूम रहे उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने ट्रक चालक से पूछा कि इसमें क्या है, तो उसने बेखौफ बताया कि इसमें नारंगी व शराब है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम हरकत में आई व ट्रक समेत शराब जब्त कर ली। वहीं चालक को धर दबोचा। इधर उत्पाद विभाग की टीम ने जब इसकी जांच की तो यह शराब नकली निकली, जिसकी कीमत 30 लाख आंकी गई है।