मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया शिवमन्दिर के नवनिर्मित यज्ञशाला में स्थापित मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा की दर्शन पुजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। चैत्र नवरात्रा में पहली बार यहां हो रही पुजा को लेकर लोगों की आस्था देखते बन रही है । वैदिक मंत्रोच्चार व सांस्कृतिक कार्यक्रम से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। वही फौजदार चौक पर भगवती पूजा चल रही है। कलश शोभा यात्रा,बेल पूजा,निशा पुजा, रावण पुतला दहन और आरती में भारी भीड़ उमड़ी।
इधर यज्ञ की सफलता में यज्ञ कर्ता शंभू पटेल, मिला देवी,पंडित संतोष झा,संजय पटेल ,अरविंद चौरसिया,बंगाली यादव,कुंदन चौरसिया,सुभाष चौरसिया,मुखिया सुबोध गुप्ता ,कमल गुप्ता,दीपक यादव,धर्मेंद्र यादव ,मनोज पासवान , अनोज चौरसिया, ललन चौरसिया,प्रमोद यादव,मुकुल चौरसिया सोनू पटेल, करण पटेल आदि भक्त जुटे हैं।