भगवानपुर। अशोक वर्मा
भारत सरकार से ब्रह्माकुमारी संस्थान को मिले तीन वर्षों के लिए नशा मुक्त भारत अभियान की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए मुजफ्फरपुर भगवानपुर सेवा केंद्र द्वारा उक्त क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले एवं गलियों में जुलूस निकालकर आम लोगों को नशा से मुक्त रहने की अपील की गई। साथ-साथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा बहन ने नशे से होने वाले नुकसान के बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा न सिर्फ अपने शरीर को बर्बाद करता है, बल्कि घर-परिवार को तहस-नहस कर देता है। नशा तमाम आश्रित लोगों के साथ बच्चों के भविष्य को भी बर्बाद कर देता है।
इसलिए किसी भी हालत में नशा लेना स्वयं के हित और राष्ट्रहित में नहीं है। व्यक्ति की समृद्धि हीं राष्ट्र की समृद्धि है । नशा लेने वाला व्यक्ति खोखला हो जाता है तथा अनेक प्रकार के रोगों से ग्रसित हो जाता है , उस पर आश्रित रहने वाले सभी बच्चे भी पीड़ित हो जाते हैं । उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ने बीच-बीच में सभी लोगों को रोककर नशा नहीं लेने का शपथ भी दिलवाया। ब्रम्हाकुमारियों के इस सराहनीय पहल की आम लोगों ने प्रशंसा की।