Home क्राइम बेतिया में 8 दिनों के अंदर 3 थानाध्यक्ष निलंबित, एसपी के एक्शन...

बेतिया में 8 दिनों के अंदर 3 थानाध्यक्ष निलंबित, एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया एसपी शौर्य सुमन की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है. आठ दिनों के अंदर तीन थानाध्यक्ष को बेतिया एसपी ने निलंबित किया है. सभी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें बेतिया पुलिस मुख्यालय पुलिस केंद्र में भेज दिया गया है. बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने 26 नवंबर 2024 को इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्हें बेतिया मुख्यालय पुलिस केंद्र भेज दिया. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार के ऊपर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के पश्चात अवैध तरीके से छोड़ देने का आरोप था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के जांच उपरांत थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. जिसके बाद बेतिया एसपी ने यह कार्रवाई की.
दूसरा मामला भंगहा थाने का है. जहां पुलिस अवर निरीक्षक (भंगहा थानाध्यक्ष) राहुल प्रसाद मांझी को 3 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन की अवधि में राहुल मांझी को बेतिया मुख्यालय पुलिस केंद्र भेजा गया है. राहुल प्रसाद मांझी को अवैध पशु तस्करों के साथ सांठ-गांठ तथा थानाध्यक्ष का आचरण एवं कार्यशैली संदिग्ध पाने का मामला सामने आया. इसकी जब जांच की गई तो वह सत्य पाया गया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी को सस्पेंड कर दिया गया.
वहीं, तीसरा मामला सिरसिया थाने से जुड़ा है. जहां सिरसिया थानाध्यक्ष मदन कुमार मांझी को 3 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया. सिरसिया थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन की अवधि तक उनको मुख्यालय पुलिस केंद्र किया गया है. सिरसिया थाना में कांड संख्या 80/24 दर्ज किया गया था. कांड को प्रतिवेदित हुए करीब 60 दिन हो जाने के बावजूद थानाध्यक्ष सिरसिया(अनुसंधानकर्ता) द्वारा ना ही शव की पहचान कराई गई और ना ही कांड के अभियुक्त का पता लगाने का कोई प्रयास किया गया.
एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि मदन कुमार मांझी द्वारा गंभीर प्रकृति के कांड उद्भेदन में तत्परता पूर्वक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कर्तव्य के प्रति उदासीनता दिखाई और घोर लापरवाही की. इससे मनमानेपन दिखता है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए मदन कुमार मांझी को सस्पेंड किया गया.

Previous articleअब नेता, मंत्री की तरह आम लोग भी सर्किट हाउस और जिला स्टेट हाउस की ले सकेंगे सुविधा, ऐसे करें बुकिंग
Next articleगोपालगंज: चौकीदार को शराब कारोबारियों ने दी फर्ज निभाने की सजा, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया मामले का खुलासा